Arijit Singh took Ed Sheeran around Bengal in the dark of night, video goes viral

रात के अंधेरे में अरिजीत सिंह ने एड शीरन को घुमाया बंगाल, वीडियो वायरल

कोलकाता। सोशल मीडिया पर रॉकस्टार एड शीरन और अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टार स्कूटी राइड का मजा लेते नजर आ रहे है। दरअसल, सिंगर एड शीरन इन दिनों टूर के लिए भारत आये है। हैदराबाद, बेंगलुरु के बाद सिंगर बंगाल पहुंचे, जहां उन्होंने ने सिंगर अरिजीत सिंह से मुलकात की।

इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में अरिजीत सिंह स्कूटी चलाते नजर आ रहे है.जहा उनके बैकसीट पर एड शीरन बैठे नजर आए।

https://twitter.com/i_CHITTARANJAN1/status/1888989661735088165

अरिजीत अपने स्कूटी पर शीरन को बैठाकर अपना होमटाउन जियागंज घुमाते नजर आ रहे। तो वहीं सिंगर के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे , जो अलग-अलग स्कूटी पर सवार थे।

बता दें की एड शीरन ने अरिजीत के साथ लगभग पांच घंटे बिताए। उन्होंने शिवतल्ला घाट पर बोट की सवारी की। वहीं दोनों रॉकस्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

8 फरवरी को एड ने अपने टूर के तहत बेंगलुरु में परफॉर्म किया, जिसके दौरान उन्होंने अपने कुछ ग्लोबल चार्टबस्टर्स गाए। अब वह 12 फरवरी को अपने कॉन्सर्ट के लिए शिलांग जाएंगे और 15 फरवरी को दिल्ली में अंतिम कॉन्सर्ट के साथ अपने इंडिया टूर का समापन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − ten =