48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में दिखा पुस्तक प्रेम का प्रखर रूप

“विप्लवी संवाद दर्पण” के मंच से हुआ कई पुस्तकों का लोकार्पण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। डिजिटल युग में पुस्तकों की व्यवहारिकता और सार्थकता पर अक्सर सवाल उठाते रहे हैं। लेकिन 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की अपार भीड़ ने पुस्तक प्रेम का प्रखर रूप दिखाते हुए शंकाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया। जंगल महल से प्रकाशित होने वाले प्राचीन बांग्ला साप्ताहिक समाचार पत्र “विप्लवी संवाद दर्पण” के मंच से कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ।

“विप्लवी संवाद दर्पण” : एक प्रमुख बंगला डिजिटल और प्रिंट मीडिया प्रकाशन है, जिसकी लगातार 34 साल की विरासत है। समारोह की शुरुआत में पत्रिका के साहित्यिक और पुण्य कवि, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मंगल प्रसाद रॉय की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार नलिनी बेरा, बांग्ला नाट्यकार, अभिनेता, निर्देशक तपन गांगुली, गिल्ड अध्यक्ष और देज पब्लिशिंग के सुधांशु शेखर दे, प्रमुख कवि रतनु तनु घांटी, साहित्यकार डॉ. शीर्षेंदु मुखर्जी, फिल्म निर्देशक अभ्रजीत सेन, नेशनल साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ तथागत दत्ता, गांधी मिशन ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण भट्टाचार्य, आईपीएस चंद्र शेखर वर्धन, आईपी मेराज खालिद, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और नेशनल रिकॉर्ड व चित्र कलाकार सोमनाथ बिस्वास।

प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दीपक कुमार दासगुप्ता, नारायण भट्टाचार्य, आईआरसीटीसी के पूर्व समूह महाप्रबंधक देवाशीष चंद्र, दक्षिण पूर्व रेलवे के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी और साहित्यकार पल्लव मुखोपाध्याय, भ्रमण साहित्यकार विधान चंद्र, जिलाधिकारी कार्यालय में डिप्टी मजिस्ट्रेट मृदुल श्रीमानी, साहित्यकार डॉ. श्यामली रक्षित, डॉ. मयंक साहू, साहित्यकार अचिंत मारिक, सेंटू जाना, शंकर भौमिक, शंकर माईती, जहर अली आदि इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित रहे।

समारोह में विप्लवी संवाद दर्पण के पुस्तक मेले अंक का विमोचन किया गया। उनमें से प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार श्रीज बंद्योपाध्याय, बंगला नाटककार, अभिनेता और राजनेता व्रात्य बसु, गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब कुमार चट्टोपाध्याय हैं जो सबसे लोकप्रिय साहित्यिक लेखकों में से एक हैं और दुनिया भर में लाखों पाठकों के साथ देवारति मुखोपाध्याय, अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन और फिल्म निर्देशक डॉ. शुभ्र सत्व चट्टोपाध्याय, कवि साहित्यिक सुबोध सरकार, अभिनेता निर्देशक अंजन दत्त। तारापीठ के प्रमुख पुजारी और कवि साहित्य प्रबोध कुमार बंधोपाध्याय, कवि साहित्य शुभेन्दु विकास चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में हस्तियों के अभिनंदन समारोह के साथ समारोह का समापन हुआ।

यह कार्यक्रम सायनी दत्त रॉय और दीपान्विता जाना द्वारा आयोजित किया गया था। कविताओं और कहानी की किताबों के एक समूह का विधिवत लोकार्पण हुआ। मंगला प्रसाद रॉय के सबसे छोटे बेटे, विवेकानंद रॉय, पुत्रवधू सायनी दत्त और समाचार पत्र के प्रबंधक सुनील चाबरी (पिंटू), निमाई सिंह, देवाशीष खाटुआ अपूर्व मजूमदार, देव कुमार दत्त आदि भी समारोह में उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =