बंगाल: छात्र से शादी करने वाली प्रोफेसर ने बताया किसने रची ये सारी ‘साजिश’

कोलकाता। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) की एक महिला प्रोफेसर पायल बनर्जी विवादों में घिर गई थीं। वीडियो में वे अपने ही छात्र के साथ क्लासरूम में ‘शादी’ करती हुई दिख रही थीं। इस घटना के बाद उन्होंने विश्वविद्यालय से इस्तीफा दे दिया है।

28 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पायल बनर्जी एक छात्र के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी करती हुई दिख रही थीं। यह घटना MAKAUT के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग में हुई थी। वीडियो वायरल होते ही पूरे मामले ने तूल पकड़ ली।

Bengal: Professor who married a student told who hatched this whole 'conspiracy'

पायल बनर्जी ने इस पूरे मामले को एक साजिश करार दिया है।

उन्होंने कहा कि यह कोई शादी नहीं थी, बल्कि एक साइको-ड्रामा प्रोजेक्ट का हिस्सा था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके किसी सहकर्मी ने जानबूझकर इस वीडियो का एक हिस्सा लीक किया है ताकि उनकी छवि खराब हो सके।

विश्वविद्यालय ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने प्रोफेसर के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि यह सिर्फ एक फ्रेशर्स वेलकम प्रोग्राम का एक नाटक था और किसी वरिष्ठ शिक्षक के लिए पूरी तरह अनुचित था।

विश्वविद्यालय के फैसले के बाद प्रोफेसर पायल बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं और अब विश्वविद्यालय में काम जारी रखना उनके लिए संभव नहीं है।

Bengal: Professor who married a student told who hatched this whole 'conspiracy'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 4 =