मेलबर्न : दूसरी सीड बेल्जियम की एलिसे मर्टेस और बेलारूस की अरिना सबालेंका की जोड़ी ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। मर्टेस और सबालेंका ने फाइनल में चेक गणराज्य की तीसरी सीड जोड़ी बारबोरा क्रेजिक्कोवा और काटेरिना सिनिआकोवा को हराया। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट – एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, मर्टेंस और सबालेंका ने एक घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर महिला युगल का खिताब जीता।मर्टेस और सबालेंका ने मुकाबले में पांच एस और क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा ने एक एस लगाया। मर्टेस और सबालेंका की जोड़ी ने मैच में दो जबकि क्रेजिक्कोवा और सिनिआकोवा की जोड़ी ने चार बेजां भूलें कीं।
राम और सालिसबुरी की जोड़ी पुरुष युगल के फाइनल में : पांचवीं सीड अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जोए सालिसबुरी की जोड़ी ने छठी सीड ब्रिटेन के जैमी मरे और ब्राजील के ब्रूनो सोएरेस की जोड़ी को सेमीफाइनल में हराकर शुक्रवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। राम और सालिसबुरी की जोड़ी ने एक घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में मरे और सोएरेस की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।