District Legal Services Authority in Jhargram provided services to Divyang youth at their homes

झाड़ग्राम में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण ने दिव्यांग युवाओं को घर पर ही प्रदान की परिसेवा

खड़गपुर ब्यूरो : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलियाबेड़ा ब्लॉक के चोरचिटा गांव के स्नेहांशु दे को उनके पिता की मृत्यु के एक साल बाद झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकार की मदद से बैंक से जुटायी गयी रकम मिल गयी। वृद्धावस्था के कारण उनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई। 2018 में स्नेहांशु डे गोपीबल्लभपुर में एक भयानक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे I

वर्तमान में स्नेहांशु 90% शारीरिक रूप से अक्षम हैं। स्नेहांशु ने कहा कि मेरे पिता के नाम पर स्थानीय सरकारी बैंक में बचत खाते में पैसे थे, जब मैं क्लेम करने गया तो बैंक अधिकारियों ने मुझसे कोर्ट से कई दस्तावेज लाने को कहा, लेकिन यह संभव नहीं हो सका. मुझे कोर्ट जाकर उन्हें लाना था, इसलिए काफी समय तक काम रुका रहा।

सोशल मीडिया के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सफलता को देखकर मैंने हमारी ब्लॉक अधिकार मित्र रीता दास दत्ता से संपर्क किया।

गोपीबल्लभपुर द्वितीय ब्लॉक अधिकार मित्र – रीता दास दत्ता ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी देने के बाद, मैंने उनसे जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण सचिव और न्यायाधीश सुक्ति सरकार को एक लिखित आवेदन देने के लिए कहा I

उनके लिखित आवेदन के आधार पर हमने बैंक से संपर्क किया और कोर्ट से सभी कागजात लाकर स्नेहांशु के पिता के खाते में कल पैसे जमा करा दिये I

सचिव के निर्देश पर बुधवार 22 जनवरी को मैं उनके घर गई और पैसों के बारे में बताया। स्नेहांशु ने साल भर की समस्या का घर बैठे दो माह के अंदर नि:शुल्क समाधान करने के लिए जिला विधिक सेवा कार्यालय को धन्यवाद दिया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =