संवाद सूत्र, कोलकाता : क्लिक ओटीटी (Klick OTT) ने अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज फॉलोवर्स का ट्रेलर लांच किया। यह कार्यक्रम ड्रंकन टेडी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकार और तकनीशियन मौजूद रहें।
यह सीरीज आधुनिक ज़माने में सोशल मीडिया में रील्स के बढ़ते प्रचलन और उसके दुरूपयोग से जुड़ी हुई है।
क्लिक के निदेशक नीरज तांत्या ने आधुनिकता के चाशे में फिल्माए गए इस सीरीज की सफलता की आशा जाहिर करते हुए कलाकारों का धन्यवाद किया।
वेब-सीरीज का निर्देशन राजदीप घोष ने जबकि कहानी, पटकथा और संवाद अमलान मजूमदार का है। मुख्य भूमिका में शांतिलाल मुखर्जी इंद्राशीष रॉय, सोहिनी गुहा रॉय,अमलान मजूमदार समीउल आलम, संदीप रोंग व अन्य नज़र आएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।