All India SC ST Railway Employees Association meeting concluded

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लॉयीज एसोसिएशन की बैठक संपन्न

कांचरापाड़ा : ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लॉयीज एसोसिएशन, पूर्व रेलवे, कांचरापाड़ा वर्कशॉप (AISCSTREA/E.Rly, KPA Workshop) ने बुधवार को त्रैवार्षिक आम सभा आयोजित की। अम्बेडकर सम्मेलन हॉल में इस बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान एसोसिएशन की तरफ से रक्त शिविर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांचरापाड़ा रेलवे कारखाना के सीडब्ल्यूएम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

वहीं राज्य की वन विभाग की मंत्री बीरबाहा हांसदा, एसोसिएशन के जोनल जनरल सेक्रेटरी डॉ समीर कुमार दास, विधायक सुबोध अधिकारी, सीएमएस/कांचरापाड़ा सहित कई वर्कशॉप अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मौके पर लगभग 120 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

All India SC ST Railway Employees Association meeting concluded

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =