खड़गपुर ब्यूरो : उक्त आशय की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में निरीक्षण एवं अध्ययन के लिए आए हुए कार्यकारी निदेशक (जन शक्ति योजना) रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार सह संपर्क अधिकारी ओबीसी रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन, भारतीय रेल के अधिकारी श्री शत्रुघ्न बेहरा से की।
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के पदाधिकार्यों ने आज चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यकारी निदेशक (जनशक्ति योजना) श्री शत्रुघ्न बेहरा जी का पुष्प कुछ देकर संगठन की ओर से स्वागत किया।
उक्त अवसर पर महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने संगठन के संपर्क अधिकारी से रेल कर्मचारी के हित संवर्धन हेतु प्रशासन के साथ ओबीसी संगठन के बैठकों की संख्या बढ़ाई जाने एवं शाखा स्तर तक संगठन के पदाधिकारियों को सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की।
उक्त अवसर पर कार्यकारी निदेशक श्री शत्रुघ्न बेहरा ने ओबीसी संगठन के उपरोक्त मांगों को पूरा करवाने में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया।
उक्त बैठक में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी चक्रधरपुर ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा, अन्य सहायक कार्मिक अधिकारियों के अलावें ओबीसी संगठन के प्रतिनिधि के बतौर सरोज कुमार महतो क्षेत्रीय अध्यक्ष, मुद्रिका प्रसाद शाखा सचिव टाटानगर,
आशीष कुमार गुप्ता शाखा सचिव, मंडल रनिंग शाखा टाटानगर, जितेंद्र यादव, शाखा अध्यक्ष मंडल रनिंग शाखा टाटानगर, सुरेंद्र विश्वकर्मा सहायक सचिव शाखा राउरकेला, अरुण कुमार पटेल उपाध्यक्ष , शाखा राउरकेला एवं शिशिर कुमार संयुक्त सचिव शाखा राउरकेला ने भाग लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।