तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आल बंगाल टीचर्स एसोसिएशन (एबीटीए) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोणा रोड क्षेत्रीय शाखा की पहल के तहत, 2025 माध्यमिक परीक्षा के छात्रों के लिए एक गहन सहायता शिविर शनिवार को स्थानीय स्कूल में आयोजित किया गया ।
इस शिविर में एसोसिएशन की जिला शाखा द्वारा आयोजित प्री सेकेंडरी मॉक टेस्ट की उत्तर पुस्तिका 10 अनुभवी विषय शिक्षकों द्वारा त्रुटि सुधार के साथ दिखाई गई और इस बारे में आवश्यक चर्चा की I
इसके अलावा सही प्रश्नों का चयन, उत्तर लिखने की तकनीक, समय प्रबंधन, आखिरी कुछ दिनों की तैयारी कैसी रहेगी? और कई अन्य विवरणों पर विशेष शिक्षकों द्वारा चर्चा की गई जिसमें क्षेत्र के 15 स्कूलों के लगभग 70 माध्यमिक विद्यालय के छात्र उपस्थित थे।
शिविर का विधिवत उद्घाटन राज्य के दिग्गज पूर्व नेता सुबीर सिन्हा ने किया I बालक-बालिकाओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की I
दाबचा नबकोला हाई स्कूल के कार्यवाहक शिक्षक, प्रख्यात शिक्षाविद् संदीप मुखर्जी ने अंग्रेजी विषय पर चर्चा की और प्रेरक भाषण दिया। नयाबसात पार्वतीमयी शिक्षा निकेतन के छात्र अनुस्तुप साईं क्षेत्रीय शाखा मॉक टेस्ट में 592 अंक हासिल करने वाले पहले स्थान पर रहे I
क्षेत्रीय शाखा अध्यक्ष स्वपन मंडल, सचिव उत्तम मन्ना, मेदिनीपुर सदर उपजिला नेता टुलटुल चौधरी, सह सचिव जाकिर हुसैन खान, आंचलिक सचिव तपन खामराई और विभिन्न विषयों के विशेष शिक्षक उपस्थित थे। इस सहायता शिविर का प्रबंधनक्षेत्रीय शाखा सह सचिव ज़ाकिर हुसैन खान द्वारा किया गया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।