सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया)। लॉटरी खरीदकर अधिक लोग बर्बाद हो रहे है। गरीब निम्न वर्गीय परिवारों से लेकर मजदूर और किसान तक सभी लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं। यही कारण है कि बाजार में चाय की दुकानों से लेकर हर जगह टेबल पर लॉटरी बिक्री करते देखा जा सकता है।
लॉटरी खरीद कर जहाँ अधिकतर लोग बर्बाद होते हैं, वहीं कुछ लोगों की किस्मत भी खुल रही हैं।
एक मारुति चालक कभी-कभी लॉटरी का टिकट खरीदता था, कल भी उसने 60 रुपये की लॉटरी टिकट ख़रीदा और जब रिजल्ट निकला तो उसको पता चला की वह करोड़पति बन गया।
जैसे ही यह खबर फैली, परिवार के सदस्यों से लेकर दोस्तों तक सभी में बहुत खुशी की लहार फ़ैल गयी।
सिलीगुड़ी महाकवि परिषद के जलास निजामतारा इलाके के किनाजोत गांव का रहने वाला मोहम्मद अनवर मात्रा 60 रूपये की टिकट खरीद कर करोड़पति बन गया है।
उसने बताया के वह मारुति चलाता है और उसी से उसकी जीविका चलती थी , लेकिन कभी-कभी लॉटरी खरीदता था, लेकिन मुझे नहीं लगता था कि मुझे एक करोड़ मिलेंगे। मैं इस पैसे से अच्छे से उपयोग कर अपनी जिंदगी को बेहतर करने की कोशिश करूंगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।