तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल महोत्सव एवं बाल मेला शुरू हो गया I फ़िल्म अभिनेता व घाटाल के सांसद दीपक अधिकारी (देव) ने कबूतर उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया I
उद्घाटन समारोह के मौके पर विधायक अजीत माईती, मंत्री शिउली साहा, सांसद प्रतिनिधि राम मन्ना, नगरपालिका अध्यक्ष तुहिन कांति बेरा, घाटाल पंचायत समिति की अध्यक्ष श्यामली सरदार, सहायक अध्यक्ष विकास कर,
जिला परिषद सदस्य शंकर दलोई, घाटाल के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सुमन विश्वास, गांधी मिशन के सचिव नारायण भट्टाचार्य (नारायण भाई) सहित कई जन प्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
मेले का उद्घाटन रंगारंग जुलूस, परेड और दीप प्रज्ज्वलन, झंडे फहराने और मुख्य मंच पर सफेद कबूतर उड़ाने के साथ हुआ।
यह मेला अरविंद स्टेडियम में 10 दिनों तक चलेगा I मेले में विभिन्न वस्तुओं की दुकानों के अलावा कृषि और चित्रकला प्रदर्शनियों के लिए भी स्टॉल हैं। साथ ही मेले के दौरान शाम को विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है जहां मशहूर कलाकार मौजूद रहेंगे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।