सैफ अली खान पर हमले पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताई चिंता

कोलकाता। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले पर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता जताई। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला बहुत चिंताजनक है। मैं सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा। मेरी संवेदनाएं करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार रात चाकू से हमला किया गया। इससे हर कोई सन्न रह गया है की आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात एक चोर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस आया। सबसे पहले महिला कर्मचारियों ने चोर को घुसते हुए देखा।

जब महिला कर्मचारी ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला कर्मचारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हमले के बाद महिला ने हंगामा किया।उसके बाद मदद के लिए सैफ अली खान दौड़े। इसी बीच सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई हुई। आरोपी ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर छह वार कर दिए।

सैफ को आई 6 चोटें, जिनमें से 2 गहरी हैं। सैफ के रीढ़ के पास चोटें आई है, जिसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की टीम सैफ अली खान का ऑपरेशन कर रही है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी ऑपरेशन कर रहे है. फिलहाल सैफ अली खान की हालत स्थिर बताई जा रही है।

वहीं, चोर फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सैफ के परिजनों से बात की है। पुलिस की एक टीम सैफ के घर और दूसरी टीम लीलावती अस्पताल में पहुंची है। सैफ मुंबई के बांद्रा पश्चिम में सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। पत्नी करीना और 2 बेटे तैमूर और जेह भी साथ रहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + three =