तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : बेलदा रेल यात्री व नागरिक कल्याण समिति की ओर से रेल प्रशासन को सौंप गए ज्ञापन में बेलदा – खड़गपुर लोकल को अविलंब चालू करने की मांग की गई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसलिए इस ट्रेन को अविलंब शुरू किया जाए।
समिति के पदाधिकारी बेलदा स्टेशन पर जमा हुए I इस अवसर पर बेलदा रेल यात्री व नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप दास, सचिव राम लाल राठी, गौरीशंकर प्रधान व मानस प्रधान आदि उपस्थित थे। बातचीत के क्रम में पदाधिकारियों ने कहा कि बेलदा स्टेशन पर करीब 10 प्रखंडों के लोग ट्रेन से आवागमन के लिए एकत्र होते हैं I
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई साल पहले बेलदा – हावड़ा लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू किया था लेकिन कोरोना काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया I इस ट्रेन को दोबारा शुरू करने के लिए हमने असंख्व बार ज्ञापन सौंपा I
कुछ दिन पहले हमने सांसद जून मालिया को भी सामूहिक प्रार्थना पत्र सौंप कर इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की मांग की थी लेकिन इस ट्रेन का परिचालन शुरू होना तो दूर करीब 15 दिन पहले रेलवे प्रशासन ने बेलदा – खड़गपुर लोकल का परिचालन भी बंद कर दिया I
समझ में नहीं आता ऐसा क्यों किया गया I इससे बड़ी संख्या में यात्रियों यहां तक की विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है I बेलदा से खड़गपुर जाने में उन्हें ₹50 खर्च करना पड़ रहा है, जो ट्रेन से काफी कम पड़ता था I हमें लगता है इसके पीछे कोई नियोजित साजिश है I इस ट्रेन को तत्काल शुरू किया जाना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।