खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के भवानीपुर में सफल हृदय जांच शिविर लगाया गया। अनुग्रह विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में हमने 96 हृदय रोगियों की जाँच की गई।
आयोजकों ने बताया कि हमें 6 गंभीर मरीज़ मिले, जो अपने हृदय रोग से अनजान थे,2 पित्ताशय की पथरी के मामले और 6 हृदय अवरोध के मामले पता चले।
स्वस्थ साथी कार्ड के साथ मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन और एंजियोग्राफी की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शिविर के प्रति लोगों में काफी गंभीरता देखी गई क्योंकि समय के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ रही है I भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।