Ghatal: SDO visited Anganwadi centers

घाटाल : एसडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल में बीडीओ से लेकर महकमा शासक ने सुबह से आईसीडीएस केंद्रों का दौरा किया I घाटाल अनुमंडल के सभी स्कूलों में स्कूल निगरानी आयोजित की गई। .घाटाल उप-जिला मजिस्ट्रेट सुमन विश्वास सहित विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ सुबह से आईसीडीएस केंद्रों का दौरा करते रहे।

एसडीओ सुमन विश्वास ने कहा, ”पूरे अनुमंडल में यह निरीक्षण अभियान जारी रहेगा I बच्चे तुकबंदी सुनाते हैं, चित्र बनाते हैं और पेंसिल शार्पनर से पेंसिल काटने को कहते हैं। उनके पास और कितने अनुरोध हैं? मुझे उनके साथ समय बिताना अच्छा लगता है I

इसलिए मैं अक्सर उनके उज्ज्वल मुस्कुराते चेहरों को देखने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र चला जाता हूं।

एसडीओ बोले – विभिन्न ब्लॉकों के बीडीओ सुबह से ही आईसीडीएस केंद्रों का दौरा कर रहे हैं I जिससे वस्तुस्थिति की सटीक जानकारी हो सके और इसके अनुरुप कदम उठाए जा सके, क्योंकि सवाल नौनिहालों के भविष्य का है I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 8 =