- लोगों ने लिया पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के विधाननगर की सामाजिक संस्था महिला समाज कल्याण मंच की पहल के तहत स्थानीय मैदान में “पीठे मेला” का आयोजन किया गया। यह इस मेले का पहला वर्ष था।
इस आयोजन में पहली बार स्थानीय क्षेत्र समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग इस मेले में जुटे I मेदिनीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सौमेन खान, प्रमुख परोपकारी और उद्यमी बजरंग लाल अग्रवाल, वार्ड 5 के पार्षद मौउ रॉय,
प्रमुख नागरिक सुशांत महापात्रा, चंडी हाजरा, सुसीम मुखर्जी, स्नेहमय दत्ता, विद्युत भट्टाचार्य, सुजीत बोस, अंतरा बोस, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, परोपकारी सुमन चटर्जी और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
लोगों के उत्साह और भीड़ को देखकर मंच की सचिव वरुणा (रीना) महापात्रा ने कहा कि वे अगले साल इसे और खूबसूरत बनाने पर ध्यान देंगी I
मंच की ओर से अध्यक्ष शीला दत्ता, उपाध्यक्ष संघमित्रा प्रधान, सह-सचिव सोमा बेरा, कोषाध्यक्ष आगमणि कर मिश्रा, सुदीप्ता गोस्वामी, रूमा हाजरा, मैत्री रॉय चौधरी, मोनालिसा दास, मौसमी भट्टाचार्य, मिली चक्रवर्ती और मिठू सरकार आदि उपस्थित थी I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।