हावड़ा : सारथी फाउंडेशन ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया

हावड़ा। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में हावड़ा की लोकप्रिय संस्था सारथी फाउंडेशन (पंजीकृत) ने शाम 6 बजे से 8 बजे तक 65 छात्र-छात्राओं को प्रशांत कुमार बनर्जी के सौजन्य से कॉपी और कलम का वितरण किया साथ ही बच्चों को अल्पाहार भी दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुब्रत कुमार बनर्जी, प्रशांत कुमार बनर्जी और कावेरी घोष उपस्थित थे।

कक्षा 6 की छात्रा मयूराक्षी पात्र ने 80% नंबर लाकर संस्था में पंजीकृत बच्चों के बीच प्रथम पुरस्कार : राइटिंग टेबल प्राप्त किया। कक्षा 6 की ही छात्रा आरोही दास ने 77.92 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय पुरस्कार : 50 पेंसिलो वाला कलर सेट प्राप्त किया तथा कक्षा 8 की छात्रा अंजलि हाजरा ने 77.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय पुरस्कार : ज्योमेट्री बॉक्स प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम की विशेष उल्लेखनीय बात यह रही की कार्यक्रम के विशेष अतिथि सुब्रतो बनर्जी ने तीनों पुरस्कृत बच्चों को अपने बुक ट्रस्ट के द्वारा इस साल के कक्षा की सभी किताबें उपहार में देने का वादा किया।

तीनों विद्यार्थियों को पुरस्कृत होता देख कर अन्य विद्यार्थी भी काफी उत्साहित हुए और सभी ने आगे से ठीक से पढ़ाई करने का वादा संस्था से किया। सभी बच्चे कॉपी कलम और अल्पाहार प्राप्त कर काफी खुश दिखे।

संस्था की ओर से उपाध्यक्ष; नारायण प्रसाद गुप्ता, महासचिव; संजना गुप्ता, कोषाध्यक्ष; पूनम गुप्ता, रीना गुप्ता, मधु गुप्ता, लता गुप्ता, श्रेया गुप्ता, ऋषि राज गुप्ता तथा मास्टर देवांश उपस्थित रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता ने किया। आज के संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी मास्टर देवांश ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − six =