खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर में स्थित मंदिरों में वैकुंठ एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इसे लेकर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। खासकर तेलुगू भाषी लोगों में इस त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
शहर के ओल्ड सेटलमेंट स्थित बैकुंठ बालाजी देव स्थानम में विशेष पूजा अर्चना के साथ ही दीप आराधना और भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजकों ने कहा कि वैकुंठ एकादशी हर साल मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है।
इस अवसर पर लगातार अनवरत कई दिनों तक लगातार अनवरत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे भक्तों में भक्ति भावना के साथ ही सौहार्द भी कायम रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।