एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का पहला इलेक्ट्रीफाइंग सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ जारी…..31 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म….!

काली दास पाण्डेय, मुंबई। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इलेक्ट्रीफाइंग एक्शन थ्रिलर ‘देवा’ का पहला इलेक्ट्रीफाइंग सॉन्ग ‘भसड़ मचा’ रिलीज कर दिया गया है। जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे दर्शकों को सरप्राइस करने का हुनर जानते हैं।

पहले देवा के धमाकेदार पोस्टर्स, फिल्म का टीजर और ‘भसड़ मचा’ गाने के टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। बता दें कि ये गाना मस्ती और एनर्जी का पावरहाउस है। इस गाने में एनर्जी से भरा म्यूजिक संगीत प्रेमियों को डांस के मूड में ले आता है। मीका सिंह की दमदार आवाज, शाहिद कपूर का जबरदस्त कॉप अवतार और पूजा हेगड़े की शानदार मौजूदगी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है।

शाहिद का बेमिसाल स्वैग और उनकी मास अपील, पूजा की ग्रेस और एनर्जी के साथ मिलकर ऐसी केमिस्ट्री बनाते हैं जो देखने वालों को पूरी तरह बांध लेता है। ‘आला रे आला, देवा आला’ की दमदार गूंज ऐसी ऊर्जा पैदा करती है जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देती है।

बॉस्को लेस्ली मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ ‘भसड़ मचा’ गाने में मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी की ताकतवर आवाज़ें गाने को और भी जबरदस्त बनाती हैं।

विशाल मिश्रा का संगीत और राज शेखर के लिखे बोल इसे एक बेहतरीन बैंगर बना देते हैं, जिसका सभी संगीत प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ 31 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =