गंगासागर तीर्थ यात्रियों की सेवा को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने भेजी 2 ट्रक सामग्रियां

  • 100 कार्यकर्ताओं का जत्था हुआ रवाना

कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने विगत वर्षों की भांति इस साल भी गंगासागर तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए पूरी तैयारी की है। इसके तहत सागरद्वीप के 4 नंबर रोड पर (फायर ब्रिगेड के निकट) शिविर लगाया है। यहां तीर्थयात्रियों के ठहरने, नाश्ता, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।

इसके लिए कोलकाता से दो ट्रक भोज्य व सेवा में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्रियां भेजी गईं। वहीं सेवा प्रदान करने के लिए शुक्रवार को निमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित समाज के मुख्यालय के समीप से समाज के 100 कार्यकर्ताओं का जत्था बस से सागरद्वीप के लिए रवाना हुआ।

इसके पहले दो ट्रक सामग्रियां भेजी गई थी। मौके पर समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह, संरक्षक चंद्रिका बक्श सिंह, राकेश सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के सचिव कृष्णा सिंह, प्रभुनाथ सिंह,

श्रीप्रकाश सिंह,राधेश्याम सिंह, अजय सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, हेमंत सिंह, अक्षयवर सिंह, गोराचांद सिंहराय, शांतनु सिंहराय, अरुण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

All India Kshatriya Samaj sent 2 trucks of materials to serve Gangasagar pilgrims

बिड़लापुर से संतोष सिंह के नेतृत्व में 10 कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। समाज के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह व महासचिव शंकर बक्श सिंह ने बताया कि गंगासागर में समाज की धर्मशाला के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।

शिविर का उद्घाटन 11 जनवरी को सायं 4 बजे कपिल मुनि मंदिर के पुजारी संजय महाराज द्वारा किया जाएगा। इसके माध्यम से समाज तीर्थयात्रियों की 16 जनवरी तक दिन-रात लगातार सेवा करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − three =