खड़गपुर : स्वर्ण शिल्पियों ने मनाया शहीद दिवस, 50 यूनिट रक्तदान

खड़गपुर ब्यूरो: स्वर्ण व्यवसायियों की संस्था बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति, खड़गपुर शाखा ने शहीद दिवस पर उन बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने गोल्ड बॉन्ड एक्ट को समाप्त करने के लिए अपना बलिदान दिया।

इस अवसर पर शहर के गोल बाजार स्थित सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जहां 50 से अधिक लोगों ने “रक्तदान महादान” थीम के तहत रक्तदान किया।

समारोह में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में एसपी धृतिमान सरकार, एसडीओ खड़गपुर सदर अशोक पाटिल, खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति के महासचिव टैगोर चंद्र पोद्दार,

समिति की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों में अध्यक्ष विक्रम राव, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रियब्रत कर्मकर, उपाध्यक्ष बजरंग वर्मा, सचिव सुबीर कर्मकार, निदेन दत्ता, आदि शामिल रहे।

Kharagpur: Gold craftsmen celebrated Martyr's Day, donated 50 units of blood

पुलिस की बहादुरी का सम्मान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 29 सितंबर 2023 को हथियारबंद लुटेरों ने गोल्ड एंड सिल्वर हाउस पर हमला किया। कर्मचारियों ने साहस दिखाकर लूट को विफल कर दिया।

एसपी धृतिमान सरकार और उनकी टीम ने अपराधियों को पकड़ने के लिए एडवांस्ड तकनीक का उपयोग किया। स्वर्ण शिल्पी समिति इसके लिए खड़गपुर पुलिस की सराहना करती है। हम पुलिस टीम से निवेदन करते हैं कि वे इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 18 =