खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की एसडीओ मधुमिता मुखर्जी ने बच्चों के लिए दो शीतकालीन कपड़े खरीदे और उन्हें अपने हाथों से पहनाया। दरअसल, एसडीओ ने सुबह मेदिनीपुर सदर के वार्ड नंबर 6 शेखपुरा इलाके में स्थित आंगनबाडी केंद्र का दौरा किया।
शेखपुरा इलाके के उस आंगनवाड़ी केंद्र में करीब 50 छात्र-छात्राएं हैं I इस दौरान उन्होंने दो बच्चों को बिना गर्म कपड़ों के ठंड में कांपते हुए देखा। सुबह का वक्त होने की वजह से तब तक दुकान नहीं खुली थी I
इसी बीच उन्हें एक दुकान मालिक मिला और उन्होंने दुकान खोलने का अनुरोध किया। दुकान खोलने के बाद उन्होंने सर्दियों के कपड़े खरीदे और आंगनवाड़ी केंद्र लौट आई।
ठंड से कांप रहे बच्चों को अपने हाथों से गर्म कपड़े पहनाए, और बच्चों से कुछ देर बातें की I उनकी इस संवेदनशीलता की लोगों में खासी चर्चा रही।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।