बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े 26 कलाकार दिल्ली में 26 जनवरी के ग्रैंड परेड में भाग लेंगे

काली दास पाण्डेय, मुंबई। ‘शहर मसीहा नहीं’, ‘नमस्ते बिहार’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके और कई टीवी धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजन कुमार के नेतृत्व में बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े 26 कलाकार गणतंत्र दिवस (2025) के अवसर पर कर्तव्य पथ, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान ग्रैंड परेड में भाग लेंगे।

बिहार फ़िल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक और अध्यक्ष हीरो राजन कुमार इन दिनों इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें पिछले दस साल से राष्ट्रीय झांकी का अहम कलाकार होने का गौरव प्राप्त है। तभी से बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन ट्रस्ट (मुंगेर) के कलाकार के साथ तैयारियों में लग गए थे और अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी कलाकारों का मार्गदर्शन कर रहे थे, प्रतिफल स्वरूप मुंगेर (बिहार) के 26 कलाकारों को दिल्ली की झांकी में अपना जौहर दिखाने का मौका मिला है।

इन 26 कलाकारों में महिलाओं की संख्या अधिक है और वे सब भी इस परेड का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके चुनाव से बिहार फिल्म एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन के युवा कलाकारों में एक नई उर्जा दिख रही है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस 2025 पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। गणतंत्र दिवस पर होने वाले इस विशेष प्रोग्राम के लिए हीरो राजन कुमार और उनकी टीम ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है।

अभिनेता, निर्माता व निर्देशक राजन कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से झांकियों का प्रारूप मंगवाया था। कई चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद सिर्फ 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी का राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए चयन किया गया है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस (2025) के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + fourteen =