Tamluk: Innovative food festival at Padumbasan Haradhan Primary School, people tasted the delicacies

तमलुक : पदुम्बासन हराधन प्राइमरी स्कूल में अभिनव फूड फेस्टिवल, लोगों ने चखा व्यंजनों का स्वाद

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विभिन्न फल, तले हुए चावल, पनीर, आलू परांठे, छोले, वेलपुरी, पास्ता, सूजी, अंडा रहित केक, पेटिसपता, मसाला मुदरी आदि और ना जाने कितने ही व्यंजन। ये व्यंजन छात्र सप्ताह के अवसर पर ताम्रलिप्त नगर पालिका के तमलुक उत्तर चक्र में पदुंबसन हराधन प्राथमिक विद्यालय में आयोजित खाद्य उत्सव में पाए गए। इसे लेकर उत्साह और आनंद का अद्भुत मिश्रण देखा गया।

वर्तमान में विद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या 193 है। जिला प्राथमिक विद्यालय संगसड एवं संपूर्ण शिक्षा मिशन के निर्देशन में जिले भर में विद्यार्थी सप्ताह मनाया जा रहा है। स्कूल के शिक्षक कृष्णा बेरा धारा, पुतुल पाखिरा माईती, पापिया पाल जाना, शिवानी मालाकार मंडल ने बताया कि साल की शुरुआत से ही स्कूल में छात्र सप्ताह अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है।

पहला दिन पुस्तक दिवस था। उस दिन नए विद्यार्थियों का स्वागत फूल, चंदन और शंख बजाकर किया गया । अन्य दिनों में गायन, नृत्य, कविता पाठ, वाचन उत्सव, अभिभावक बैठक, पेंटिंग, सफाई अभियान आदि शामिल रहा । वहीं आखिरी दिन फैंसी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

Tamluk: Innovative food festival at Padumbasan Haradhan Primary School, people tasted the delicacies

असीम पात्रा, अराध्या बेरा, प्रत्यूष चौधरी, प्रेरणा बेरा, देबर्चना दुआरी घर से तरह-तरह का खाना लेकर आए। खुद उन्होंने इसे बेचा I अन्य छात्रों ने खरीदा ।

स्कूल के अंदर विभिन्न खाद्य दुकानों के साथ एक फैंसी बाजार जैसा माहौल बन गया । रियात्री पाखर, मोहम्मद अनस, रुकसाद खातून, रिया बेरा, पौलमी रुईदास आदि के व्यंजन कुछ ही घंटों में बिक गए । इस दिन कुल 84 छात्रों ने फूड स्टॉल लगाए।

स्कूल की शिक्षिका तमसा दास मेटिया, शंपा बेरा दास, मधुमिता चौधरी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना है। इसके माध्यम से सह-शिक्षा कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भास्करब्रत पति ने कहा कि अगले वर्ष इसे बड़े पैमाने पर करने की योजना बनायी जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fourteen =