Bengal government will transfer employees departmentally

बंगाल में HMPV को लेकर कैसे है हालात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया

कोलकाता। कोरोना से अभी लोग ठीक से उबर भी नहीं पाए थे इसी बीच एचएमपीवी एक नया खतरा बनकर बढ़ने लगा है। सबसे पहले चीन से खबरें सामने आईं कि देश में इस वायरस के संक्रमण ने अस्पतालों और श्मशान में भीड़ बढ़ा दी है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस (HMPV) को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

राज्य मुख्य सचिव मनोज पंत ने इस पर गाइडलाइन जारी कर दी है। अगर केन्द्र से कोई नई गाइडलाइन आती है, तो राज्य सरकार उसका भी पालन करगी।

दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता सहित राज्य के पांच मेडिकल कॉलेजों, हावड़ा, हुगली के साथ उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के अस्पतालों में एचएमपीवी से संक्रमित बच्चों और बुजुर्गों के इलाज के लिए अलग व्यवस्था करने को कहा है। इसके अलावा आईडी अस्पताल और एमआर बांगुड़ में इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है।

सीएम ने राज्य में अभी एक भी मामला नहीं पाए जाने का दावा किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने बताया कि कोलकाता में एचएमपीवी से संक्रमित एक बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुका है।

अब कोई इस वायरस से संक्रमित नहीं है। फिर भी राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने पहले ही इस संबंध में बैठक की और एहतियाती कदम उठाए हैं। सीएम सोमवार को गंगासागर मेले दौरे के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि यहां, ऐसा कोई मामला प्रकाश में आने पर जानकारी दी जाएगी। कोरोना काल में राज्य सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 5 =