Gwaltod: Old memories revived in alumni reunion festival

ग्वालतोड़ : पूर्व छात्र पुनर्मिलन महोत्सव में ताजा हुई पुरानी यादें

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ स्थित संथाल विद्रोह शतवार्षिकी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने लगभग 90 पूर्व छात्रों के साथ पहला पूर्व छात्र पुनर्मिलन उत्सव मनाया। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में पहला पूर्व छात्र पुनर्मिलन उत्सव है I

इस आयोजन में पूर्व विभागीय पुस्तकालय को लगभग 100 अंग्रेजी पुस्तकें दान में दीं गई I विभागाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष प्रो. अरूप रतन चक्रवर्ती ने प्रत्येक पूर्व छात्र को एक स्मृति चिन्ह सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने बुक शेल्फ और भविष्य में विभिन्न..रक्तदान अभियान, कैरियर परामर्श, वृक्षारोपण आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया ।

Gwaltod: Old memories revived in alumni reunion festival

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय शिक्षक एवं पूर्व शिक्षक उपस्थित थे। पूर्व छात्र संघ के सचिव अमित आचार्य ने कहा कि वे विभिन्न तरीकों से विभाग की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + ten =