Social organization 'Vivians' celebrated its anniversary by donating blood, 105 blood donors donated blood...!!

सामाजिक संस्था ‘विवियन्स’ ने रक्तदान कर मनाई वर्षगांठ, 105 रक्तवीरों ने किया रक्तदान…!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ‘ विवियन्स ‘ की छठी वर्षगांठ के महत्वपूर्ण अवसर पर रक्तदान अभियान का आयोजन शानदार सफलता के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में दो प्रतिष्ठित ब्लड बैंक, रेलवे ब्लड बैंक और सब-डिविजनल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की भागीदारी रही, जिससे प्रभावशाली यूनिट रक्त के संग्रह की सुविधा मिली।

शिविर में कुल 105 यूनिट प्रदान किया गया I इस मील के पत्थर को 20 नए दाताओं और 16 महिला दाताओं को शामिल करके और भी खास बना दिया गया, जो इस नेक काम के लिए व्यक्तियों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने के लिए विवियन्स के समर्पण को दर्शाता है।

प्रत्येक रक्तदाता को उनके जीवन-रक्षक योगदान के लिए आभार के प्रतीक के रूप में पोषण पैक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Social organization 'Vivians' celebrated its anniversary by donating blood, 105 blood donors donated blood...!!

संस्था की ओर से सौरभ घोष ने कहा कि हम सभी रक्तदाताओं को उनकी निस्वार्थता और उदारता के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं। क्योंकि उनके सहयोग के बिना ये उपलब्धियाँ संभव नहीं होतीं। सभी ने इस चिंगारी को जारी रखने और जीवन बचाने के अपने मिशन का विस्तार देने का संकल्प लिया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =