नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी रोहिणी के परिसर में आज दैनिक जागरण समाचार के सहयोग से सुबह 11:00 बजे महाराजा अग्रसेन संस्थान में महाकुंभ विशेष वैन जलाभिषेक यात्रा का स्वागत किया गया। महाकुंभ स्पेशल वैन यात्रा का उद्देश्य दिल्ली एनसीआर के छेत्र, यूपी और उत्तरांचल में सैकड़ो किलोमीटर चलकर भारत की प्राचीन अध्यात्मिक सांस्कृतिक विरासत महाकुंभ के बारे में सभी देशवासियों विशेष कर युवा छात्रों को जानकारी देने व समाज में जागरूकता फैलाने वाली अध्यात्मिक सांस्कृतिक यात्रा है।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर गर्ग चेयरमैन विनीत गुप्ता, क्षेत्र के लोकसभा सदस्य योगेंद्र चंदोलिया, एमसीडी के नेता विपक्ष निगम पार्षद मास्टर जय भगवान यादव व समिति के वाइस चेयरमैन नंदकिशोर अग्रवाल, जगदीश मित्तल, ज्ञान अग्रवाल, टी.आर. गर्ग महासचिव, मोहन गर्ग महासचिव, रजनीश गुप्ता महासचिव इस कार्यक्रम के संयोजक आनंद गुप्ता, संस्थान के डायरेक्टर जनरल जी.वी. देसाई।
मैट की निदेशक प्रोफेसर नीलम शर्मा, मेम्स की निदेशक डॉ. रजनी मल्होत्रा, ढींगरा बिजनेस स्कूल के निदेशक संजीव मरवाह, डीन एकेडमिक सतवीर सिंह देशवाल, फाइनेंस ऑफिसर जय राम मणि त्रिपाठी व जनसंपर्क अधिकारी राकेश चौरसिया इस अवसर पर कलश पर जलाभिषेक किया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में युवा छात्र और छात्राएं इस अवसर पर महाकुंभ विशेष वैन कलश पर जलाभिषेक किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।