तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के चुआडांगा हाई स्कूल का हीरक जयंती वर्ष प्रारंभ महोत्सव विविधतापूर्ण कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। सुबह कार्यक्रम शुरू होने से पहले एनसीसी परेड ने रंगारंग जुलूस के साथ स्कूल से सटे इलाके की परिक्रमा की I प्रभात फेरी के अंत में प्रधान शिक्षक शुभेंदु सिन्हा एवं विद्यालय अध्यक्ष गनी इस्माइल मल्लिक द्वारा विद्यालय का झंडा फहराया गया I
ध्वजारोहण के बाद शहीद वेदी और स्कूल के पांच शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, बाद में खड़गपुर ग्रामीण विधायक दीनेन रॉय ने उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में दीप जलाकर हीरक जयंती महोत्सव का उद्घाटन किया।
प्रधानाध्यापक शुभेंदु सिन्हा ने सभी का स्वागत किया I मुख्य अतिथि के रूप में मेदिनीपुर सदर पंचायत समिति की अध्यक्ष उर्मीला साव, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति के शिक्षा पदाधिकारी अली अकबर, पंाचखुरी 6/2 ग्राम पंचायत के मुखिया रबीउल हुसैन सरदार, ग्यारह ग्राम समाज विकास काउंसिल के अध्यक्ष सब्यसाची मंडल, स्थानीय क्षेत्र के प्रमुख शिक्षाविद्, परोपकारी और जमींदार परिवार के सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे।
विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक मतुआर मल्लिक, प्रबंधन समिति के सदस्य इमादादुल पठान, कमल हसन मंडल, अनुरुद्दीन मंडल, तपन मैती, अजीम अली खान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षाकर्मी कार्यक्रम में उपस्थित रहे I
अतिथियों ने विद्यालय की प्रगति की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिक कुमार मैती, शिक्षक मुश्ताक अली एवं शिक्षक सुदीप कुमार खांडा ने किया I स्कूल के अध्यक्ष गनी इस्माइल मलिक ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।