तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के नृत्य शिक्षण संस्था रूपकम डांस एकेडमी का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला परिषद के शहीद प्रधुत मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया I इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
अकादमी की प्राचार्य त्रिपर्णा भट्टाचार्य गुरुजी, रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग के प्रोफेसर, गुरु भरतनाट्यम और नृत्य योग सूत्र के शोधकर्ता राहुल देव मंडल, और गुरुमां प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना अनुसूया सुर मंडल विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु को श्रद्धांजलि स्वरूप ”गुरु प्रणाम” नृत्य प्रस्तुति ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। बाद में, छोटे बच्चों द्वारा कोरियोग्राफ किया गया पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम “स्कूल बैग बहुत भारी है” का सामाजिक संदेश से परिपूर्ण रहा।
“बांग्लार मुख आमी देखियाछि ” स्क्रिप्ट के माध्यम से बंगाल के ग्रामीण लोक नृत्यों ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, विशेष रूप से, “एखनो से राधारानी”, “ऐ के सुंदर दिन कट्टैतम”, “अल्ला मेघ दे” गीतों के साथ नृत्य ” को अभूतपूर्व सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया।
अतिथि के रूप में प्रख्यात संगीतकार जयंत साहा, प्रख्यात कवि एवं लेखक निर्मल्या मुखोपाध्याय, बाचिक कलाकार अमिय पाल, नयन अखबार के संपादक एवं प्रख्यात छंद कलाकार विद्युत पाल एवं पूर्व पार्षद पूर्णिमा पद्या उपस्थित थे।
मेदिनीपुर डांसर्स फ़ोरम, फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन ऑफ़ मिदनापुर के सदस्य और कई अन्य प्रमुख परोपकारी और सांस्कृतिक जगत के उल्लेखनीय लोग भी समारोह में उपस्थित थे।
उपस्थित सभी लोगों ने आयोजन की सराहना की। गुरु राहुल देव मंडल और अनुसूया सुर मंडल के बेहतरीन शास्त्रीय नृत्य के दौरान पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। नृत्य परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को गुरुजी से पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही रवीन्द्र नृत्य नाटिका “चंडालिका” जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या त्रिपर्णा भट्टाचार्य ने सभी दर्शकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।