Eye test camp at Rishi Arvind Teacher Training College

ऋषि अरविंद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में नेत्र परीक्षण शिविर

खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के पांचखुरी स्थित ऋषि अरविंद शिक्षक-शिक्षण महाविद्यालय ने “मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल” के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कॉलेज के छात्र, प्रोफेसर और पंाचखुरी से सटे कई गांवों के ग्रामीण नेत्र जांच में शामिल हुए I

इस नेत्र जांच शिविर में 70 लोगों की आंखों की जांच की गयी I

मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल ने उनमें से 10 के लिए मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी की व्यवस्था की। इस कारण ऋषि अरविंद शिक्षक-शिक्षण महाविद्यालय की ओर से इस कार्य के लिए मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष एवं इस कार्य से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =