आत्मघाती वृद्ध का खड़गपुर सब-डिवीज़नल स्टेट जनरल हॉस्पिटल में हुआ जटिल ऑपरेशन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के बेनापुर में जीवन से निराश एक वृद्ध ने आत्महत्या के इरादे से गले को धारदार हथियार से बुरी तरह से काट लिया I गंभीर हालत में उसे खड़गपुर स्थित स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया I

जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका जटिल ऑपरेशन किया I हालांकि रेफर किए जाने के बाद मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई I
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक गंभीर हालत में उक्त वृद्ध को अस्पताल लाया गया I

डॉक्टरों के अनुसार मरीज़ मौत के करीब था, उसकी सांस की नली पूरी तरह से कट चुकी थी और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था और माना जा रहा था कि कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो जाएगी I

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईएनटी डॉ . अमिताभ माईती, सर्जन सुभाशीष मुखर्जी, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. बापन कविराज व ईएमओ डॉ. मनीषा बिस्वास की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका बेहद जटिल ऑपरेशन किया I

A suicidal old man underwent a complicated operation at Kharagpur Sub-Divisional State General Hospital

ऑपरेशन के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया I हालांकि उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई I

रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष हेमा चौबे ने कहा कि मरीज की हालत अत्यंत गंभीर थी I डॉक्टरों की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आनन फानन में उसका बेहद जटिल ऑपरेशन किया I इसके लिए डॉक्टरों की टीम सराहना के पात्र हैं I दुर्भाग्य से मरीज की जान नहीं बच सकी I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =