कोलकाता : DYFI के नवान्न अभियान के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प में घायल हुए वाममोर्चा समर्थक मैदुल इस्लाम मिद्दा (31) की सोमवार को मौत हो गयी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक के परिवार को नौकरी देने को कहा है। इसे लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मौत को लेकर भी राजनीति कर रही हैं। इस दिन दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि DYFI कार्यकर्ता की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, परन्तु मुख्यमंत्री अब इस मौत को लेकर राजनीति कर रही हैं। हमारे कार्यकर्ताओं की जब हत्या की गई थी तब किसी ने नौकरी देने की बात नहीं कही। राजनीति उद्देश्य से यह जो आंदोलन किया जा रहा है, प्रचार किया जा रहा है और नौकरी दी जा रही है।