Police in Bengal stopped Subhendu Adhikari from visiting Sandeshkhali

बंगाल आतंकियों का पनाहगाह बन गया हैः शुभेंदु

कोलकाता। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की मददगार साबित हो रही है यह सरकार। बांग्लादेश में अशांति के बाद से पश्चिम बंगाल में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई है।

विधानसभा विपक्ष के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा के साल्ट लेक स्थित कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है, क्योंकि तृणमूल सरकार ऐसे आतंकवादियों के लिए मददगार साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आतंकवादियों का शरण स्थली बनते जा रहा है और इसको रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से बंगाल में घुसपैठ बड़ा है, आतंकी गतिविधियां भी बड़ी है. इसको रोकने के बजाय सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 7 =