बीनपुर : शीतकालीन शिविर में सीखे जीवन के सबक

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर के शिलदा स्थित चंद्रशेखर महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शीतकालीन शिविर शुरू हुआ। आज शीतकालीन शिविर का पहला दिन था। महाविद्यालय के सभागार में समारोह के साथ शिविर की शुभ शुरुआत हुई।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुशांत दोलाई, इतिहास के प्रोफेसर एनएसएस सलाहकार समिति के सदस्य प्रो. शक्तिपद शीट , एनएसएस के दो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डॉ. सुशांत डे और प्रो. फटिक चंद्र अधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीनपुर-द्वितीय ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सुमन घोष थे और इस अवसर पर शिलदा ग्राम पंचायत प्रमुख संप्रीति मंडल मल्लिक विशिष्ट अतिथि थी।

Binpur: Life lessons learned in winter camp

कुल 45 स्वयंसेवकों के साथ शीतकालीन विशेष शिविर में सात दिनों तक कॉलेज के गोद लिए गांव राजार बांध में आयोजित किया जाएगा।

शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन घोष ने एनएसएस के इस कार्यक्रम की सराहना की, उन्होंने पंचायत प्रधान को इस कार्य में मदद करने का निर्देश दिया।

उन्होंने छात्रों को एनएसएस से जुड़ने की उपयोगिता के बारे में बताया और एनएसएस के किसी भी कार्य में मदद करने की बात कही। उद्घाटन समारोह में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. सुशांत डे ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + three =