मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की घटना से सनसनी फैल गई है। निमतीता रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को स्थानीय लोगों ने दो युवकों को रेलवे लाइन पर बम रखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह घटना सुती थाना क्षेत्र के निमतीता रेलवे स्टेशन के पास घटी, जब दो युवक रेलवे ट्रैक पर बम रखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए मदन कुंडू और सागर दास नामक इन दोनों युवकों को पकड़ लिया।
घटना के दौरान दोनों नशे में धुत थे। “हमने देखा कि ये दोनों युवक रेलवे ट्रैक पर कुछ संदिग्ध वस्तु रख रहे थे। पास जाकर देखा तो वह बम था। हमने तुरंत इन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।”
घटना की सूचना मिलते ही सुती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बम को सुरक्षित रूप से हटाया।
इस दौरान अजीमगंज-मालदा डिवीजन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए रोक दिया गया। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये युवक किस मकसद से रेलवे ट्रैक पर बम रख रहे थे। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।