कोलकाता। गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ की सिलीगुड़ी इकाई ने घोकसाडांगा थाना क्षेत्र के उन्नीसबीसा इलाके के हिमघर चौपथी के पास छापेमारी कर एक बारह पहिया ट्रक से 130 किलो गांजा बरामद किया। गुरुवार रात हुई इस कार्रवाई में ट्रक में सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान संजू कुमार (32), कमल सिंह चौहान (38), जितेंद्र सिंह (38) और राहुल कश्यप (25) के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और मैनपुरी जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित कूचबिहार से उत्तर प्रदेश में इस मादक पदार्थ को तस्करी कर बेचने की कोशिश कर रहे थे। जब ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया 130 किलो गांजा बरामद हुआ।
ट्रक पर राजस्थान का पंजीकरण नंबर था। इस मामले में घोकसाडांगा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बताया कि यह तस्करी गिरोह काफी समय से सक्रिय था और इस कार्रवाई से उनके नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। फिलहाल, गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।