25 दिसम्बर 2024 : आज का राशिफल व पंचांग जाने पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री से

।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
25 दिसंबर 2024, बुधवार

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है। आपको अपने स्वभाव में बदलाव लाना होगा, नहीं तो इससे आपके आसपास रह रहे लोगों को हमेशा समस्या बनी रहेगी। आप अपने कामों में कोई गलती करने से बचें। आपको अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान होगा। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने का विचार कर सकते हैं। आप अपने कामों में कोई बदलाव सोच समझकर करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। आपका आत्मविश्वास और बढ़ेगा। आप अपनी प्रतिभा को उभारने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। बिजनेस में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको भरोसेमंद लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। स्वास्थ्य में किसी बात को लेकर यदि कोई समस्या चल रही है, तो वह बढ़ सकती है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। आप अपने घर में कुछ बदलाव करेंगे, जिसके लिए आपके परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श करने की आवश्यकता है। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ी तनाव रहेगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से सदस्यों में उत्साह बना रहेगा। आप किसी जोखिम भरे काम में बहुत ही सोच विचार कर हाथ डालें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों से मानसिक शांति मिलेगी। यदि आपका कोई सरकारी काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा भरपूर रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको धन-धान्य में वृद्धि होगी। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। संतान को आजीविका से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने घर के साजसज्जा पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आप अपने खान-पान में बदलाव लाएं। जीवनसाथी आपसे किसी पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत कर सकती है। आपको कुछ अजनबी लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आपको कुछ अनुभवी व्यक्तियों से काम को लेकर सलाह लेनी पड़ सकती हैं। आपने यदि किसी से कोई धन को लेकर वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में कोई सदस्य आपके किसी बात को लेकर आपसी वाद-विवाद में पड़ सकता है। आपको अपने निजी कामों को पूरा करने के लिए भी समय निकालना होगा। आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में कामों को जी जान लगाकर पूरा करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों को के सामने कोई बड़ा प्रतिस्पर्धी आ सकता है, इसलिए आपको बेहतर करने की कोशिश करनी होगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर विचार विमर्श हो सकता है। आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको समस्या दे सकता है। आपको बेवजह कामों को लेकर तनाव रहेगी। माताजी से किए हुए बातें को आपको समय रहते पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आप परेशान रहेंगे। संतान को किसी कोर्स में दाखिला मिल सकता है। आपको धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है। आप अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान दें। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है, क्योंकि आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। जो युवा रोजगार को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। राजनीति में आपको थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है। आपको व्यापार में किसी पर भरोसा करने से बचना है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेषकर दिखाने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा ध्यान दें। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कुछ अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। यदि आपको कुछ धन संबंधी समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की कोई बात बुरी लग सकती है, जो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बनेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी जायदाद को खरीदने और बेचने की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। कुछ अनुभवी व्यक्तियों का आपको लाभ मिलेगा। परिवार में यदि किसी काम को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तो उस पर आप पूरा ध्यान दें। आपको कोई नई उपलब्धि मिलने की संभावना है। आपको किसी बात को लेकर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपका समय धन को लेकर अच्छा है, क्योंकि आपका आपका डूबा हुआ धन मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने विचारों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा, नहीं तो बाद में उन्हें समस्याएं आ सकती है।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

।।आज का पंचांग।।
25 दिसंबर 2024, बुधवार
हिंदी माह पौष

तिथि दशमी 10:28:39pm
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र चित्रा03:21:15pm
योग अतिगंड 09:45:30pm
करण वणिज 09:12:13am
करण विष्टि भद्र 10:28:39pm
चन्द्र राशि तुला
सूर्य राशि धनु
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946

वाराणसी
सूर्योदय 07:07:00am
सूर्यास्त 05:47:29pm
चंद्रास्त 01:33:53 pm
चंद्रोदय 02:49:20am
सूर्योदय
लग्न धनु 9°32′, 249°32′
सूर्य नक्षत्र मूल चन्द्र नक्षत्र चित्रा

पद, चरण
रा चित्रा 08:36:08am
री चित्रा 03:21:15pm
रू स्वाति 10:05:14pm
रे स्वाति 04:47:55am
आज का दिशा शूल उत्तर

ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =