अमितेश कुमार ओझा,खड़गपुर : ठंड के साथ ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत विभिन्न भागों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है I इसके फलस्वरूप मच्छर जनित रोग पांव पसार रहे हैं I
इससे बचाव के लिए खड़गपुर की सामाजिक संस्था आत्मजा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने स्थानीय नगरपालिका वार्ड नंबर 9 में डेंगू और मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का वितरण किया।
इसके अलावा, प्लास्टिक उन्मूलन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया और खुदरा व्यापारियों को कपड़े के थैले और पौधे दिए गए I संस्था के पदाधिकारियों ने अभियान जारी रहने की बात कही I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।