अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की विशाल बैठक लंभुआ तहसील में आज

  • अपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे उपस्थित

खड़गपुर ब्यूरो। अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन लंभुआ जिले की एक आवश्यक बैठक 22 दिसंबर दिन रविवार को दिन के 2:00 बजे लम्बुआ बाजार में आयोजित की गई है जिसमें अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (अपवा) के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त बैठक में पुराने कार्यों की समीक्षा की जाएगी वहीं नई सदस्यता को भी ग्रहण कराया जाएगा।

अपवा के कार्यकारी मनोनीत जिला अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि अपवा संगठन पत्रकारों के हितार्थ एक अरसे से कार्य कर रहा है आज धीरे-धीरे अपवा हर पत्रकार व उनके परिवारों के सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व कराने में अहम भूमिका अदा करता चला आ रहा है।

आज देश के दर्जनभर प्रदेशों में अपवा मजबूती से पत्रकार की आवाज बनता जा रहा है।

इसी को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लंभुआ बाजार में अपराह्न 2:00 बजे अपवा संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुति की गई है जिसमें जिले के सभी समाचार पत्रों से जुड़े पत्रकार एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल से जुड़े पत्रकार से उक्त बैठक में सम्मिलित होने का आवाहन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =