जांच में अनियमितता पाई गई तो ग्राम प्रधान वीडियो पर होगी कठोर कार्यवाही : प्रभारी बीडीओ

  • भाकियू ने रामपुर खजूर और अजगरा ग्राम पंचायत में धांधली किए जाने की किए है शिकायत

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मणपुर के अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर खजूर और अजगरा में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा घोर मनमानी एवं लूटखसोट करने का मामला जनपद में सुर्खियों में बना हुआ है।

दोनों ग्राम पंचायतों के दबंग ग्राम प्रधानों की ग्रामीणों द्वारा तमाम शिकायतों के बावजूद भी ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारी उनपर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा पाते है।

ऐसे में ग्राम सभा के वासी थकहार कर उक्त पैठ-पहुंच वाले जनप्रतिनिधियों के आगे घुटने टेकते रहे है।

आरोप है कि ग्राम सभा में आने वाला धन का ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अब तक बंदर बांट करते चले आ रहे है। मनरेगा के कार्यों में नियमित चंद लोग कार्य करने वाले मजदूर ही होते है बाकी अधिकतर लोग ग्राम प्रधान के चाटुकार है, जो कार्य दिवस में सुबह शाम डिजिटल हाजरी लगवाकर चलता बनते है।

खाते में मजदूरी जाने पर सम्पूर्ण आई हुई मजदूरी का दस प्रतिशत खातेदारों को देकर नब्बे फीसदी ग्राम प्रधान डकार जाते है। इसी तरह पुरानी इंटरलॉकिंग के नाम में परिवर्तित नाम देकर उस कार्य में लाखों रुपए दिखाकर पूरी धन राशि गमन कर जाते है।

इतना ही नहीं शौचालय, विधवा, वृद्ध पेंशन, नाली खड़ंजा और आवास में भी घोर अनियमितता दिखाते हुए ग्राम पंचायत का धन कागजों में हेराफेरी कर लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े है।

Arbitrariness in work by village head and video in Gram Panchayat Rampur Khajoor and Ajgara

जानकारी के अनुसार नाली निर्माण में पीली ईंट का प्रयोग, उसमें लगा मसाला एक बटे दस के अनुपात में सीमेंट- रेता मिलाकर महज खाना पूर्ति की गई है।

जिसकी जानकारी होने पर भारतीय किसान यूनियन (अम्बवता) के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार, गंगा बख्श सिंह मंत्री, राकेश गिरी, अनीता गौतम, मोहम्मद फारूक, संगठन मंत्री ब्लॉक राकेश सिंह, अनारकली सरोज, लक्ष्मी सरोज,

छतराहिन सरोज, भैरो प्रसाद, राकेश, पंचम आदि यूनियन के कार्यकर्ता ने शुक्रवार को कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्मणपुर ब्लॉक के प्रभारी खंड विकास अधिकारी मौजूदा जिला विकास अधिकारी श्री कृष्णा को कार्यवाही कराने के लिए ज्ञापन सौंपा था।

जिसके क्रम में प्रभारी खंड विकाश अधिकारी लक्ष्मणपुर ने कहा कि उक्त दोनों ग्राम सभाओं की विधिवत जांच सुनिश्चित होगी और अनियमितता पाई जाने पर विधिक कार्यवाही के साथ कठोर कार्यवाही करते हुए घोटाले की क्षतिपूर्ति भी कराई जाएगी।

जिसकी जानकारी होने पर घोटालेबाज जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों में खलबली मची हुई है। यहां तक कि अपनी बौखलाहट में कुछ जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर अनाप सनाप बयानबाजी कर अपनी भड़ास निकाल रहे है।

ग्राम प्रधान अजगरा के प्रधान प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पाल से धांधली की शिकायत की जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि जांच आती है और आकर चली जाती है। यह तो राज काज है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वही रामपुर खजूर के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश कुमार ने कहा कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

किसान यूनियन की महिला जिलाध्यक्ष अनीता गौतम ने कहा है कि उक्त ग्राम पंचायतों की जांच गुणवत्तापरक होगी जो सार्वजनिक रहेगी। किसी भी तरह की लापरवाही एवं लीपापोती की गई तो उसका खामियाजा शासन प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =