Kolkata: Fire breaks out in Topsia slum, 200 huts destroyed

कोलकाता: तोपसिया के झुग्गी-बस्ती में लगी आग, 200 झोपड़ियां खाक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तोपसिया इलाके में शुक्रवार को भीषण आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई। झुग्गी-बस्ती इलाके में एक ऊंची इमारत के पास बसी हुई थी।

आग लगने से लोगों को काफी नुकसान हुआ है और दहशत फैली हुई है। आग ने तेजी से कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई। मौके पर पुलिस और अग्निशमन बल के अधिकारी मौजूद हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद कई घरों से विस्फोट की आवाज आई है। संभावना जताई जा रही है कि घरों में रखा सिलेंडर फटा है।

लोगों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना के बाद भी पुलिस ने मौके पर पहुंचने में देरी की, जबकि उनका कार्यालय सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है।संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 16 =