खड़गपुर : बहुविषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

मनीषा झा, खड़गपुरः- दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर में स्थित बहुविषयक क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु छात्रावास के प्रांगण में प्रशिक्षुओं के मध्य शरद कालीन खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन वरिष्ठ छात्रावास संरक्षक रंजन कुमार की निगरानी में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ 16 दिसम्बर को निदेशक विमल टोपनो के कर कमल द्वारा किया गया तथा वहां मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक के अलावा उप प्राचार्य, संजय कुमार आनंद भी उपस्थित हुए तथा दोनों ने बैडमिंटन एवं कैरम को खेल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

19 दिसम्बर को उपविजेता और विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया गया।

निदेशक विमल टोपनो ने प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि खेल-कूद जीवन का हिस्सा क्योंकि खेल-कूद के माध्यम से ही व्यक्ति फिट एवं स्वस्थ रह सकता है। स्वास्थय ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है अगर आप स्वस्थ रहेंगे तो सुखी रहेंगे। इन्हीं मंत्रों के साथ प्रतियोगिता का अंत हुआ।

Kharagpur: Sports competition organized at Multidisciplinary Regional Training Institute

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 1 =