कोलकाता/खड़गपुर : खड़गपुर और पश्चिम मेदिनीपुर के पूर्व फुटबॉलर और खड़गपुर ट्रैफिक रिक्रिएशन क्लब के संस्थापकों में से एक सुशील चक्रवर्ती का गुरुवार को चौरासी वर्ष की आयु में निधन हो गया।
पेशे से रेलवे कर्मचारी रहे चक्रवर्ती विभिन्न फुटबॉल टीमों के लिए प्रमुख खिलाड़ी के रूप में कई मैच खेल चुके थे। वे अनेक फुटबॉल टीमों में कोच भी रहे।
संतोष ट्रॉफी में उन्होंने रेलवे की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया था। यही नहीं सेवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद वे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे।
उनके निधन से रेल नगरी खड़गपुर सहित जंगलमहल में गहरा शोक व्याप्त हो गया। अनेक जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।