तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल की जूनियर महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के आरोपितों को जमानत मिलने पर नाराजगी बताते हुए पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा में प्रतिवाद जुलूस का आयोजन किया गया I
सीबीआई की इस भूमिका का विरोध करते हुए और अभया के लिए शीघ्र न्याय की मांग करते हुए, पांशकुड़ा नागरिक समाज ने मंगलवार को पांशकुड़ा स्टेशन रोड पर नागरिक विरोध बैठक आयोजित की। .बैठक की अध्यक्षता लक्षाकुरी हाई स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक तपन कुमार जाना ने की I
इस अवसर पर कल्याण रॉय, पांशकुड़ा नागरिक समाज के सलाहकार परिषद के सदस्य अंजन मंडल,संयोजक स्वतंत्र चक्रवर्ती, सरबंती मंडल, सुमंत सी और कई अन्य उपस्थित थे।
वक्ताओं ने आरजी कर अस्पताल की घटना के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार और सीबीआई की मिलीभगत से आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में संदीप घोष और अभिजीत मंडल को बिना आरोप पत्र के जमानत दे दी गई है। अभया के लिए न्याय मिलने तक हम इसका विरोध जारी रखेंगे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।