Kharagpur: So that everyone is saved from the cold...!!

खड़गपुर : ताकि ठंड की ठिठुरन से बचे हर कोई…!!

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कड़ाके की ठंड अपना प्रकोप दिखाने लगी है। ठंड की ठिठुरन से हर कोई परेशान है। सर्दियों में किसी को परेशानी ना हो इसके लिए सामाजिक संगठन सक्रिय होने लगे हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की सामाजिक संस्था ” खड़गपुर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी इस दिशा में पहल करते हुए शहर के बड़ा आइमा में जरूरत मंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया।

ताकि वे लोग सर्दियां सुरक्षित रूप से काट सके। इस कार्यकर्म में 150 जरूर मंद व्यक्तियों को कम्बल दिया गया। इस कार्यकर्म में खड़गपुर नगरपालिका की अध्यक्ष कल्याणी घोष , वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, छात्र नेता आकाश महतो, स्वराज सेन, समाज सेवी आलोक आरिक,

ललिता, पिंकी 31 नंबर वार्ड की सभासद ममता दास, 32 नंबर वार्ड के सभासद मुकेश ह्यूमने, झुनना यादव , मुरारी मोहन घोष व कई समाज सेवक भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को खड़गपुर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर बेहत अच्छे तरीके से सफल किया।

Kharagpur: So that everyone is saved from the cold...!!

यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से प्रारम्भ हुआ। लगभग 7 बजे तक चला। अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों की मुक्त कंठ से सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =