खड़गपुर ब्यूरो : कौन कहता है कि आज के विद्यार्थी केवल आत्मकेन्द्रित हैं! समाज के प्रति उदासीन I मोबाइल प्रेमी अपने अलावा किसी और के बारे में नहीं सोचते । यह धारणा सत्य नहीं है I रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शहीद मातंगिनी और कोलाघाट ब्लॉक के 20 छात्रों की गतिविधियां काफी प्रेरणादायक हैं। इनमें से प्रत्येक की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच है I
उनमें से कुछ छात्र हैं, कुछ बढ़ई हैं, कुछ छोटे दुकानदार हैं या कुछ सामाजिक कार्यकर्ता हैं। ये सभी कुछ महीने पहले ‘पीपुल्स फॉर पीपल’ स्वयंसेवी संगठन के बैनर तले एक साथ आए हैं। प्रसिद्ध विद्यासागर पुस्तकालय अनुसंधान केंद्र में साप्ताहिक बैठकें आयोजित की जाती हैं।
कभी-कभी उन्हें देखा जा सकता है – प्रिय दार्शनिकों के जन्म और मृत्यु दिवस मनाने के कार्यक्रम में।एक माह से अधिक समय से मुख्य रूप से क्षेत्र के कुछ गरीब लोगों एवं ऑनलाइन मित्रों से 15 हजार रुपये एकत्रित कर दो प्रखंडों के सैकड़ों गरीब वैन चालकों को इस सर्दी से बचाव के लिए कंबल एवं चादर मुहैया कराया I
उस संस्था स्वपन जन की ओर से शाश्वती प्रमाणिक ने कहा, मैंने विद्यासागर की किताब पढ़ी है. मैं बड़े-बड़े लोगों सहित क्रांतिकारियों के जीवन संघर्ष का अभ्यास करती हूं। उनके आदर्शों से सीख लेकर गरीब वैन चालकों, असहाय लोगों के साथ खड़े होने की शपथ ली है।
हालाँकि हमारी क्षमता छोटी है, हम भविष्य में भी यह समाज सेवा कार्य को जारी रखेंगे। वस्त्र वितरण कार्यक्रम में प्रोफेसर समीर सिंह एवं मानवाधिकार संगठन के नेता प्रदीप दास उपस्थित थे I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।