खड़गपुर ब्यूरो: खड़गपुर माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एवं राष्ट्रीय ईसाई परिषद के सहयोग से पंचबेरिया इमलीतला में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेला-2024 शिविर के दूसरे चरण में भीड़ उमड़ी, 3 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, इनका कोलकाता में होगा।
निःशुल्क ऑपरेशन, शिविर में 7 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।
आज 15 दिसंबर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खड़गपुर माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एवं राष्ट्रीय ईसाई परिषद के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेला शिविर के दूसरे चरण का आयोजन पंचबेरिया इमलीतला (जामिया अजमतिया, मोनिरुल उलूम) स्थित मॉडर्न स्कूल के प्रांगण में हुआ।
स्वास्थ्य मेला शिविर में दो सौ से अधिक लोग अपनी विभिन्न बीमारियों एवं शारीरिक समस्याओं को लेकर आये थे।
इस दिन कोलकाता से बी. पी. पोद्दा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ जाकिर आलम एवं उनकी टीम मुख्य रूप से मोतियाबिंद के इलाज के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य मेला शिविर में आये तीन लोगों में हृदय रोग की पुष्टि हुई, जिनका इलाज कोलकाता के बी.पी. पोद्दार अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा।
साथ ही नेत्र परीक्षण शिविर में सात लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की पहचान की गई। उनका भी निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले में जनरल फिजिशियन डॉ अभिषेक दास, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अंजन दंडपात, प्रख्यात दंत चिकित्सक डॉ इशानी पाल, प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ माणिक सरकार उपस्थित थे, रक्तचाप और शुगर जांच दुर्गा दास (नर्स) द्वारा की गई।
खड़गपुर नगरपालिका के सीआईसी और वार्ड नंबर 21 के पार्षद डी बसंती, खड़गपुर नगरपालिका 2 वार्ड नंबर 2 के पार्षद जॉयदीप बोस, पूर्व पार्षद महबूब अली खान, पश्चिम बंगाल सरकार के उर्दू अकादमी के सदस्यों में से एक एसएस अबरार सफी,
ग्रेस मिनिस्ट्री संगठन के प्रमुख आलोक अरिक, प्रमुख समाजसेवी कल्पना जोसेफ, एसए खान, एडी बर्मन, शेख खादू, शेख अनवर, मोहम्मद सगीर अहमद, गुलाम याहिया, सुहाना खातुन,
निशा परवीन, सुल्ताना खातुन एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य मेला शिविर को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह एवं जोश देखने को मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।