भवानीपुर कॉलेज में साहित्य, कला और संगीत महोत्सव “उमंग” का आगाज

उमंग केवल उत्सव नहीं बल्कि युवा प्रतिभाओं का चुनाव महोत्सव है… बस इंतज़ार समाप्त 25-26-27-28-29 दिसंबर 2024

कोलकाता। हर वर्ष की तरह भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज में “उमंग” – 24 का आगाज हो चुका है। कोलकाता की एलगिन रोड फिर से जाम होने वाली है, विद्यार्थियों की लाइन लगने वाली है। भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज का सांस्कृतिक त्योहार “उमंग” आने वाला है, क्रिसमस के साथ ही “उमंग” भी, बस इंतज़ार समाप्त। “उमंग” केवल वार्षिकोत्सव नहीं है, वह युवा प्रतिभाओं का महोत्सव है, प्रतिभाओं का चुनाव उत्सव है। कोलकाता के प्रतिष्ठित कॉलेजों के विद्यार्थियों में भी हलचल मच जाती है, होड़ लग जाती है कि कौन किस प्रतियोगिता में जीतेगा। पिछले छह महीने से कॉलेज के विद्यार्थियों में “उमंग” में भाग लेने की तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं। क्रिसेंडो, फ्लेम, इन – एक्ट, फैशनिस्टा आदि और अन्य विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम “उमंग” करता है।

चार दिवसीय 25-26 -27-28 -29 दिसंबर 2024 पांच दिन हर विद्यार्थी के लिए सचमुच उमंग, उत्साह-ऊर्जा से भर देने वाले होते हैं। इस वर्ष “उमंग” की थीम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आई” है, जिसमें बदलते भारत और विश्व की तस्वीर कैसी होगी इसी थीम पर ही सभी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी ने मैं यानि व्यक्ति की सार्थकता को चुनौती दी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य की उपस्थिति को भी नकार रहा है। वर्चुअल युग में आने वाला समय कैसा होगा इस पर विद्यार्थियों का विभिन्न प्रदर्शन है। “उमंग” की मंच सज्जा भी इसी थीम पर आधारित है। जो हर वर्ष आकर्षण का केंद्र रहता है।

इस वर्ष भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज कोलकाता के लगभग 84 से अधिक कॉलेजों के प्रतिभागियों के बेहतरीन प्रदर्शन को मंच देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जो पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक मिसाल है। एजीसी बोस कॉलेज, आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आशुतोष कॉलेज, बासंती कॉलेज, बेहला कॉलेज, बेंगाल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, भारतीय विद्या भवन, कोलकाता इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, गोयनका कॉलेज आफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, जे.डी. बिरला इंस्टीट्यूट डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, जे.डी. बिरला मैन केंपस, जोगमाया कॉलेज, लेडी ब्रेबोर्न कॉलेज, मेघनाद साहा इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, प्रफुल्ल चंद्र कॉलेज, रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज, स्कॉटिश चर्च, सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज,

श्री अग्रसेन कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट, हरिमोहन घोष स्कूल ऑफ फैशन, हेरंबा चंद्र कॉलेज, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लॉ कॉलेज, एसीएफए आई, बिजनेस स्कूल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जादवपुर यूनिवर्सिटी, टेक्नो मैन साल्ट लेक, दी भवानीपुर डिजाइन अकादमी, द भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज, द हेरिटेज अकादमी, टीएचके जैन कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता, वेदांत फाउंडेशन, वोमैंस क्रिश्चियन कॉलेज, एनएसएचएम, श्री शिक्षायतन, श्याम बाजार लॉ कॉलेज, निवेदिता यूनिवर्सिटी, सिस्टर निवेदिता स्कूल ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, शिवनाथ शास्त्री कॉलेज, सेंट जेवियर यूनिवर्सिटी, जेवियर कॉलेज, सुरेंद्रनाथ लॉ कॉलेज, श्यामा प्रसाद कॉलेज, टेक्नो इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि कॉलेजों की प्रतिभागिता रहेगी।

इस अवसर पर विशेष ध्यान देने की बात है कि इस बार बाहर से छह कॉलेज और युनिवर्सिटी के प्रतिभागी विद्यार्थियों का समूह भी आ रहा है जो उमंग में शिक्षा साहित्य संस्कृति कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक आदान प्रदान करेंगे और अपनी-अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। “उमंग” केवल उमंग नहीं है वह एक ऐसा महोत्सव है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में व्यवस्था, संगठन, नेतृत्व और आत्मविश्वास को विकसित करता है। चुने गए मिस्टर उमंग और मिस उमंग को पूरे देश में एक पहचान मिलती है।

शैक्षणिक संस्था के माध्यम से इवेंट को किस तरह व्यवस्थित और संगठित करके सफल बनाया जाता है इस प्रकार की शिक्षा दी जाती है। इवेंट को समझना हर प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर को समझाना, किस जगह पर इवेंट होगा उसे बुक करना, गूगल फॉर्म बनाना, बजट बनाना और पास कराना, बजट की स्वीकृति की कॉपी रखना और उस पर निरंतर सलाह-मशवरा करना, आवश्यक लिस्ट बनाना, वॉलिंटियर्स को पहचान पत्र देना और उनकी नियुक्ति करना, उनकी लिस्ट बनाना, सलाह देना इवेंट के पहले हल्का संगीत बजाना, निर्धारित समय से 15 मिनट पहले एसी चलाना, प्रतिभागियों और वक्ताओं एवं निर्णायकों के नाश्ते की व्यवस्था करना, स्टेडियम में क्लिपबोर्ड की व्यवस्था करना, पोस्टर आदि लगवाना।

रिपोर्टर, फोटोग्राफर की नियुक्ति करना और मेहमानों के हस्ताक्षर लेना, विजिटर डायरीज रखना, इवेंट्स ड्राइव में फोटो अपलोड करना, इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों के फीडबैक का गूगल फॉर्म भरवाना इत्यादि अनेक छोटे बड़े कार्य सीखना होता है जो भविष्य में विद्यार्थियों को एक अच्छा संगठन कर्ता और अच्छा नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। कॉलेज के सभी कमरों, वालिया सभागार, जुबली हॉल, प्लेसमेंट हॉल और कॉलेज टर्फ का इन चार दिनों तक भरपूर उपयोग होता है। सभी कार्य विद्यार्थियों द्वारा किए जाते हैं और उनका निर्देशन डीन ऑफिस द्वारा किया जाता है, जहांँ प्रमुख डीन प्रोफेसर दिलीप शाह एवं प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहता है।

डॉ. वसुंधरा मिश्र हिंदी मीडिया प्रभारी ने बताया कि उमंग – 2024 में 75 से अधिक कॉलेजों के 90 इवेंट्स संपन्न किए जाएंगे जिनमें 4000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। नृत्य, संगीत, खेल, सृजनात्मक लेखन बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी, शास्त्रीय, आधुनिक लोक संगीत, लोक नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, नाटक स्ट्रीट प्ले, फैशन शो आदि विभिन्न इवेंट्स चार दिनों तक चलेंगे और पांचवे दिन सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को बुलाया गया है जो अपने गीतों से विद्यार्थियों, अतिथियों तथा बंगाल के सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध करेंगे। तेरी दिवानी, सैंया जैसे लोकप्रिय गीतों के सुर सम्राट कैलाश खेर के गीत हर युवा के हृदय में बसे हुए हैं, उसका आनंद लेंगें।

खेल में क्रिकेट, टग ऑफ वार, योग, फुटबाल, कबड्डी, खो खो, फिटनेस, बॉलीबॉल, बास्केटबाल, चेसबॉक्सिंग आदि की प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं। सभी कॉलेज के विजेता छात्र – छात्राओं को उमंग में सम्मानित किया जाएगा।

।।”उमंग” 24 का इंतजार अब खत्म होने वाला है।।

कॉलेज की प्रमुख प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी कॉलेज के प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी और सभी का यथायोग्य स्वागत किया जाएगा। 277 से अधिक विद्यार्थी वोलिंटियर्स हैं जो चार दिनों तक चलने वाले उमंग की प्रत्येक गतिविधियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे। विशेष रूप से देश विदेश के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों ने उमंग 24 में भाग लेने आ रहे हैं।

केआईआईटी, भुवनेश्वर, सनबीम कॉलेज बनारस, क्रिया युनिवर्सिटी बैंगलोर, क्राइस्ट युनिवर्सिटी, यशवंतपुर, बीएचयू वाराणसी, सेंट जेवियर्स बर्धमान प्रमुख हैं और विदेश से एम्सटर्डम युनिवर्सिटी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जो उमंग को विशिष्ट पहचान दिलाता है। भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिराज डी शाह ने विद्यार्थियों को उमंग 24 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 8 =