केंद्रीय विद्यालय आईओसी हल्दिया में रही स्थापना दिवस की धूम

  • रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्र-मुग्ध

खड़गपुर ब्यूरो : पूर्व मेदिनीपुर जिले की औद्योगिक नगरी हल्दिया स्थित केंद्रीय विद्यालय आईओसी हल्दिया में शनिवार को संगठन का 62वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आईओसी हल्दिया रिफायनरी के सीजीएम एम. शंकर ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत और निपुण गीत के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय गीत” भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा…” की नृत्यमय प्रस्तुतियां देते हुए श्रोताओं व दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।।

अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य डॉ हितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों, अवकाश प्राप्त शिक्षकों, विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी का स्वागत किया।

Foundation Day celebrated in Kendriya Vidyalaya IOC Haldia

साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास और शिक्षा के क्षेत्र में इसके योगदान पर भी व्यापक रूप से प्रकाश डाला।

बड़ी संख्या में अभिभावकों, पूर्व शिक्षकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन सुदेशना चौधरी और बच्चों ने संयुक्त रूप से किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − three =